अररिया, सितम्बर 14 -- भरगामा, एक संवाददाता। अररिया कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. गंगानाथ झा का शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली में अपने परिजनों की उपस्थिति में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई और शिक्षा प्रेमियों के साथ-साथ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की। सिरसिया कला निवासी डॉ. झा अररिया कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य रहे। उनके मार्गदर्शन में कॉलेज की नींव रखी गई और उनके नेतृत्व में संस्था ने उल्लेखनीय प्रगति की। भाजपा विधायक जय प्रकाश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में शिक्षा के विकास में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना ने कहा कि अररिया कॉलेज की स्थापना में योगदान ...