पूर्णिया, जुलाई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के अररिया कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर राम दयाल पासवान ने बुधवार को अररिया कॉलेज में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त प्राचार्य प्रो रामदयाल पासवान ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत कहा कि महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं के साथ कर्मचारियों की भी अहम भूमिका होती है। प्राचार्य ने सभी के सहयोग से कॉलेज के सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र हित के मामले में वे सदैव सजग रहेंगे। शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे। नये प्राचार्य के पदभार ग्रहण करने के दौरान छात्र जदयू के विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जुनैद आलम और छात्र नेता सौरभ कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किय...