अररिया, अक्टूबर 10 -- अररिया,निज संवाददाता जन सुराज ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने पहले 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पटना स्थित शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।इस दौरान उन्होंने कहा, जन सुराज अब मैदान में है और हर विधानसभा में जनता का उम्मीदवार उतरेगा।अररिया की सिकटी विधानसभा सीट से पार्टी ने 48 साल के मो रागिब बबलू को उम्मीदवार बनाया है। वे सिकटी विधानसभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण गांव निवासी हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं।रागिब बबलू का परिवार क्षेत्र में लंबे समय से सामाजिक से जुड़ा रहा है। रागिब बबलू वर्ष 2016 से वर्तमान समय में डेहटी दक्षिण पंचायत के मुखिया हैं। सामाजिक रूप से सक्रिय और युवा चेहरा हैं।...