अररिया, नवम्बर 22 -- अररिया, वरीय संवाददाता। 2025 के विधानसभा चुनाव की खास बात ये भी रही कि अररिया जिले के सात पूर्व विधायकों को यहां की जनता ने पूरी तरह नकार दिया। इन विधायकों की फिर से बिहार विधान सभा पहुंचने की तमन्ना धरी की धरी रह गई। इनमें कोई दो, कोई तीन तो कोई चार बार अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टिकट से वंचित कुछ ने बागी रूख अख्तियार किया तो कुछ दूसरे दलों से भी भाग्य आजमाया था लेकिन वोटरों ने उन्हें भी कोई तबज्जो नहीं दी। हारने वालों में कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। इस हार से इन पूर्व विधायकों के हिम्मत को पूरी तरह झकझोर सा दिया। इन सपने टूट चुके हैं । उन्हें अब अपनी राजनीतिक भविष्य की चिंता सताने लगी है। इसमें कई उम्रदराज भी हैं। नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के चार बार यानी 1977 जपा, 1980 भाजपा, 2000 भाजपा व 2005 ...