भागलपुर, फरवरी 15 -- पलासी । एक संवाददाता पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवाड़ गांव की बीबी रूकसार ने बच्चे-बच्चे के बीच झगड़े को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनताई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में सात दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। नामजदों में मो हसन, मो नौशाद, मो अफसर, बीबी रूबिना, नूरी उर्फ नुर्सदी, मो हासिम, बीबी अमेरून शामिल हैं। दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि बच्चे बच्चे की बीच विवाद को लेकर उक्त लोगों द्वारा गाली-गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर सभी ने मिलकर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना बीते 12 व 13 फरवरी की है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...