अररिया, जून 7 -- अररिया शहर के वार्ड संख्या 15 गायत्री मंदिर के समीप का था रहने वाला अररिया,निज संवाददाता अररिया शहर के वार्ड संख्या 15 गायत्री मंदिर के समीप का रहनेवाला 24 वर्षीय बीएड का छात्र अजय कुमार सिन्हा उर्फ बिट्टू की वर्धमान रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। अजय के पिता शिव शंकर प्रसाद, मां मीना सिन्हा और भाइयों गौरव कुमार सिन्हा व रौशन कुमार सिन्हा सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार अजय ने बुधवार की सुबह सात बजे बिना कुछ बताए घर से सिलीगुड़ी के लिए निकला था। दोपहर करीब दो बजे उसने अपनी मां को फोन कर बताया कि वह सिलीगुड़ी घूमने जा रहा है। रात करीब दस बजे उसने फिर संपर्क कर कहा कि वह अररिया के लिए ट्रेन में सवार हो चुका है और गुरुवार की सु...