भागलपुर, अगस्त 16 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी की धूम रही है। प्रखंड मुख्यालय सहित बटराहा, बखरी, बलचंदा, कुआड़ी, मधुवनी, डुमरिया सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धलुओं ने राधा कृष्ण सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पारंपरिक, धूमधाम व भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसको लेकर मंदिरों को काफी सजाया गया था। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। पूजा को लेकर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरी रात भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। कलाकारों ने एक से बढ़ एक गीत गाकर लोगों को भक्ति रस में डूबो कर रखा। वहीं काफी संख्या में श्रद्धालु रात भर जग कर भजन र्कीतन का आननद लेते रहे। कष्णाष्टमी को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...