मुजफ्फरपुर, मई 25 -- अररिया का मास्टरमाइंड पटना से बुन रहा था साइबर ठगी का जाल मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अररिया का मास्टरमाइंड रोहित कुमार ने पटना में रहकर उत्तर बिहार समेत पूरे राज्य में साइबर ठगी का जाल बुन रहा था। रोहित व उसका गिरोह हर माह 20 से 30 लोगों को निशाना बनाकर ठगी कर रहे थे। यही नहीं, अमीर बनने का सपना दिखाकर वह गिरोह में नए लड़कों को भी जोड़ रहा था। साइबर पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार मास्टरमाइंड सहित गिरोह के तीन शातिरों ने इसका खुलासा किया है। साथ ही गिरोह से जुड़े आधा दर्जन से अधिक साइबर शातिरों के संबंध में पुलिस को जानकारी दी है। गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम उनके सत्यापन और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साइबर थानेदार सह डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि तीनों से पूछताछ में कई अन्य जानकारी मिल...