अररिया, दिसम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) रामदयाल पासवान के निर्देशानुसार 25 से 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शम्स परवेज़ के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कॉलेज परिषर में 200 से अधिक पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) रामदयाल पासवान ने कहा कि कॉलेज कैंपस को पूरी तरह से ग्रीन कैम्पस बनाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से अपील की कि कैंपस के अतिरिक्त वे अपने आसपास के इलाकों में भी पौधारोपण करें तथा निरंतर उसकी देखभाल करें। बता दें कि प्रधानाचार्य ने कैंपस सौंदर्यीकरण एवं हरियालीकरण पर पूरा एक अभियान चलाया है। उनका कहना है कि पौधारोपण कर हम बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण और समाज का नि...