अररिया, जुलाई 1 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा के अकरथापा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक किशोर की मौत व एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के मामले में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिक दर्ज कराई गई है । दोनों ओर से एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 80 लोगों को नामजद किया गया है। वही 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है । प्रथम पक्ष की ओर से मृतक फूल हयात के पिता मो सलीका द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 54 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। जबकि दूसरे पक्ष से गुलशन पति शहाबुद्दीन द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 26 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई है । इधर घटना के बाद भरगामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए द्वितीय पक्ष के नौ...