अररिया, जून 11 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 स्थित विरवान चौक से सुनील सिंधी के घर तक करीब साढ़े आठ लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद चांदनी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर किया। इस मौके पर मंगलवार को आयोजित शिलान्यास समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद चांदनी सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 8 लाख 46 हजार 8 सौ 11 रुपये की लागत से उक्त आरसीसी नाला का निर्माण कार्य आगामी तीन माह में पूरा किया जायेगा। बताया कि नाला निर्माण होने से सड़कों पर जलजमाव की समस्...