अररिया, जुलाई 14 -- अररिया, एक संवाददाता। जिले में नौ से 14 वर्ष की बच्चियों में कैंसर के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों में एचपीवी का टीकाकरण जारी है। इधर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस में नौ वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु एचपीवी का फ्री टीका लगाया गया। यह टीका मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत लग रही है। इसी क्रम में आज यह टीका सदर अस्पताल अररिया के टीम द्वारा मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में दिया गया। टीकाकरण में 77 छात्राओं ने टीका लगाया। सभी छात्राओं को आधार कार्ड में उम्र देखकर टीका लगाया गया। इस अवसर पर टीकाकरण लगाए गए छात्राओं को टीकाकरण प्रमाण पत्र भी देने की बात कही। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोहिज...