अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री अचेत हैं और दोनों डिप्टी सीएम विजय- सम्राट बने हुए हैं। किशनगंज के सोंथा एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को अररिया सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है। एंबुलेंस में रेप हो रहा है। एक सप्ताह में एक सौ से अधिक हत्या की घटनाएं हो चुकी है। डबल इंजन की सरकार में 71 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यह कैग के रिपोर्ट में आया है। 71 हजार करोड़ का हिसाब सरकार दे नहीं पा रही है। इस मामले में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम मौन हैं। उन्होंने बगैर नाम लिए कह...