अररिया, जुलाई 8 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम मशाल के अंतर्गत सोमवार को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के खेल मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुर्साकांटा प्रखंड के सभी 13 सीआरसी से चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रशीद नवाज ने झंडा दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करना है। निशांत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के बालक बालिकाओं का 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ और एथलेटिक्स की प्रतिय...