भागलपुर, सितम्बर 29 -- मुख्यमंत्री ने किया पटना से किया अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए कक्षा 9 से 12 तक की होगी पढ़ाई अररिया, संवाददाता सोमवार को अररिया में बनने वाली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार ने पटना से किया। ये विद्यालय राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधीन संचालित होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 560 शैय्या क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण पर कुल 56 करोड़ 97 लाख खर्च होने का अनुमान है। प्रस्तावित आवासीय विद्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चे पढ़ाई करेंगे। विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। उसके बाद दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। बताया गया कि शिल...