भागलपुर, अगस्त 4 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में रविवार की देर शाम जलेबी का पेड़ काटकर हटाने के विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने 56 वर्षीय चाय व मिठाई दुकानदार की पीटकर हत्या कर दी। मृतक इबादुल हक कुजरी गांव का ही रहने वाला था। कुजरी चौक पर उनकी छोटी चाय व मिठाई की दुकान थी। घटना के बाद मृतक के घरों में कोहराम मचा है। वहीं सूचना पर पहुंची पलासी पुलिस ने इबादुल हक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया। इधर मृतक की बेटी बीबी नाजिस के बयान पर गांव के ही 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नामजदों में मीर पप्पू, मीर उस्तादिर, मीर मुर्शीद, मीर सलाम, मीर सलाम, बीबी अनवरी, मीर शर्बर,नूर आलम, मीर महताब, मीर साजन, मीर इसताजिर, सकीला, बीबी कारी शामिल हैं। इससे पूर्व रविवार की देर शाम ग...