अररिया, जून 11 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मो मुस्तफा उर्फ मो फिच्चा उर्फ पिच्चूआ उर्फ उस्मान और 25 हजार का इनामी कुख्यात शुभान मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो की गिरफ्तारी जिले के बरदाहा थाना क्षेत्र के पोखरिया के समीप से की गई। पुलिस ने उनके पास से 10.2 किलोग्राम गांजा और एक अपाचे बाइक भी बरामद की है। दोनो की गिरफ्तारी में एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानेदार बरदाहा,थानेदार सिकटी,थानेदार पलासी,थानेदार बैरगाछी और टेक्निकल सेल के सदस्यों की टीम शामिल थी। मो मुस्तफा उर्फ मो फिच्चा उर्फ पिच्चूआ उर्फ उस्मान और कुख्यात शुभान मियां जोगबनी थाना क्षेत्र के टप्पू टोला का रहनेवाला है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी ...