भागलपुर, दिसम्बर 25 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्वयंसेवी संस्था 'अपने आप' संस्था के अंत कन्या सेंटर उत्तरी रामपुर में जीविका फारबिसगंज और प्रोजेक्ट पोटेंशियल किशनगंज के सहयोग से 21 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण प्रसिद्ध सॉफ्टवेर कंपनी इनफ़ोसिस द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें प्रशिक्षक के रूप में आगा खां फाउनडेशन से मो.अरशद थे। प्रशिक्षण समाज के उन गरीब तबके के युवक एवं युवतियों के लिए आयोजित किया गया था, जो खुद को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना चाहते थे। इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ दिनांक 2 दिसम्बर को अपने आप संस्था की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता के द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 50 युवक युवतियों ने भाग लिया। जिसमे 20 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 15 को टाटा मोटर्स की कंपनी में अहमदाबाद, गु...