अररिया, जुलाई 29 -- अररिया, विधि संवाददाता। स्पीडी ट्रॉयल के तहत 40 किलोग्राम गांजा बरामदगी का मामला प्रमाणित होने पर एडीजे-01 सह एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल जज मनोज कुमार तिवारी ने आरोपी युवक को 12 वर्ष सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है। अर्थ दंड के रूप में एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर आरोपी को छह माह की अतिरिक्त कारावास की सज़ा भुगतनी होगी। यह सजा एनडीपीएस स्पेशल 37/2022 मे दिया गया है। सज़ा पाने वाला 30 वर्षीय पुत्र करण कुमार रानीगंज थाना क्षेत्र के कलावती नगर वार्ड चार निवासी गणेश नायक का बेटा है। एनडीपीएस एक्ट के स्पेशल पीपी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में रानीगंज थाना के पुअनि कौशल कुमार सदल बल के साथ करण कुमार के घर जांच करने पहुंची तो तलाशी के क्रम में पाया कि आंगन में प...