अररिया, जून 17 -- अररिया, संवाददाता। सोमवार को जिला एड्स नियंत्रण इकाई द्वारा 30 पियर एजुकेटर को स्थानीय अररिया कॉलेज में एचआईवी, एड्स और रक्तदान का प्रशिक्षण दिया गया। दी गई जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण बिहार राज्य के नियंत्रण समिति, पटना से आए राहुल सिंह, अरुण कुमार और जिला एड्स नियंत्रण इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा, डॉक्टर सुलोचना कुमारी, डॉक्टर फैयाज आलम, डॉक्टर अब्दुस सलाम आदि थे और उन लोगों द्वारा भी विषय की महत्ता पर विशेष जानकारी उपस्थित बच्चों में दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...