भागलपुर, दिसम्बर 25 -- जोकीहाट(एक संवाददाता)। बुधवार की देर रात अररिया- बहादुरगंज एनएच 327 ई पर काकन चौक के पास जोकीहाट पुलिस ने एक वाहन से 280.68 किलो गांजा बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर ही दो धंधेबाजों भी गिरफ्तार कर लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनो को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाजों में यूपी के वाराणसी जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के परसीधीपुर निवासी विष्णू पाठक व सुलतानपुर जिले के फुड़ेमार थाना क्षेत्र के सरायविरन निवासी तेज बहादुर शामिल हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना ले आई है। मामले की पुष्टि करते हुए जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि गांजा पश्चिम बंगाल के गोहाटी से गांजा लेकर बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार वाहन चेकिंग शुरू की गयी। इस दौरान किशनगंज की...