अररिया, जुलाई 5 -- अररिया, संवाददाता। एसबीआई के अधीन संचालित आरसेटी द्वारा चलाया जा रहा महिला सिलाई प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। 31 दिनों तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आरसेटी कार्यालय में आयोजित समापन समारोह में नाबार्ड के डीडीएम मयंक मानकिया और जीविका के जॉब मैनेजर नीर नीरज भी अतिथि के रूप में शामिल हुए और प्रमाण पत्र वितरित किया। दी गई जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। ट्रेनिंग अवधि के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक डिजाइन के कपड़े बनाने का हुनर सिखाया गया। बताया गाय कि जीविका के जॉब मैनेजर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से जीविका से जुड़ने की अपील की। ताकि सबको रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा सके। इस मौके पर आयोजक संस्थान के निदेशक किशोर कुमार यादव ने सभी को ऋण आवेदन ज...