अररिया, जुलाई 2 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड 20 सूत्री की पहली बैठक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव लाया। सदस्यों का कहना था कि बैठक में अगर पदाधिकारी ही मौजूद नहीं रहेंगे तो लोगों की समस्या का निदान कैसे होगा। वहीं सदस्य प्रमोद यादव ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि सर्वे का काम चल रहा है और राजस्व कर्मचारी मनमानी तरीके से कम कर रहे हैं बिना पैसे का काम नहीं होने का आरोप लगा रहे थे। सदस्य संतोष मंडल ने कहा कि क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र एवं नल जल योजना की हालत बदतर बनी हुई है सुधि लेने वाला कोई नहीं है। 20 सूत्री अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने पदाधिकारी से कहा कि लोगों का ...