भागलपुर, फरवरी 15 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज थाना पुलिस ने शहर के अस्पताल रोड़ स्थित फुलबड़िया हाट के समीप बीते 11 फरवरी की अपराह्न चार बजे जीविका दीदी के साथ 2.15 लाख रुपये की हुई छिनतई की घटना का उदभेदन कर लिया है। एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने छीनी गई 2.15 लाख में से 1.69 लाख रुपये नगद सहित घटना को अंजाम देने वाले अपराधी और वादिनी, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तीन मोबाइल सहित अन्य सामग्री को बरामद कर लिया है। इस संबंध में शनिवार को फारबिसगंज थाना कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पूरी जानकारी दी। बताया कि छिनतई की घटना में जीविका दीदी सह वादनी कंचन कुमारी एवं घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधी विजय कुमार मेहता की मिलीभगत है। दोनों की मिली...