अररिया, जून 28 -- पलासी ए.सं। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए निकली युवती को गांव के एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के पिता ने पलासी थाना में युवक सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। नामजदों में आमगाछी गांव के भविष्य कुमार यादव, प्रमिला देवी, योगेन्द्र यादव, राकेश यादव, गणेश लाल यादव, चांदनी देवी, जुली देवी, निशा देवी, नीरज कुमार यादव शामिल हैं। घटना बीते 25 जून की शाम की है। दर्ज मामले में सूचक ने बताया कि 22 जून रात्रि करीब आठ बजे उनकी 18 वर्षीया पुत्री शौच के घर के बगल सड़क की ओर गयी थी। काफी देर हो जाने के बाद भी लौट कर नहीं आयी तो खोजबीन आरंभ किया गया। बताया कि खोजबीन में पता चला कि युवक भविष्य कुमार यादव मेरी पुत्री को अपने साथ भगा ले गया है। 25 जून की शाम मेरा पुत्र आश...