भागलपुर, जनवरी 21 -- अररिया, संवाददाता 15 हजार रिश्वत लेते विशेष निगरानी इकाई पटना के हत्थे चढ़ा नरपतगंज अंचल अंतर्गत फरही पंचायत के राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही डीएम विनोद दूहन ने नरपतगंज अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु आरोप पत्र साक्ष्य सहित 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार नरपतगंज रामघाट कोशकापुर के परिवादी कमलेश्वरी यादव विशेष निगरानी इकाई पटना में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दाखिल-खारिज के पश्चात ऑनलाइन रिकॉर्ड में नाम एवं रकवा सुधार करने के एवज में राजस्व कर्मचारी इम्तियाज आलम द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आधा...