अररिया, अगस्त 4 -- सिकटी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इसके साथ ही उन मतदाताओं के नामों को सूची में जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो स्थानांतरण या अन्य कारणों से पहले से सूची में शामिल नहीं हो सके थे। इस क्रम में शनिवार से सिकटी प्रखंड अंतर्गत कुल 139 मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बीएलओ व संबंधित कर्मियों की उपस्थिति में दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन लिया गया। इस अभियान की खास बात यह है कि दिव्यांग एवं वृद्धजन, जो शिविर तक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सुचारु बनाए रखने के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। प्रखंड विकास पदा...