भागलपुर, जुलाई 5 -- बथनाहा । एक संवाददाता एसएसबी 56 वी बटालियन बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र बिक्रम के निर्देश पर व गुप्त सूचना के आधार पर टीम लीडर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में 13 अन्य जवानों ने मिलकर मादक पदार्थ व नगदी के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है । एसएसबी ने यह कार्रवाई फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के समीप की है। इस कार्रवाई में एसएसबी ने 136.38 ग्राम ब्राउन शूगर, 80हजार 570 भारतीय और 64 हजार 025 नेपाली करेंसी भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार यादव पिता लडीलाल यादव एवं मोनू कुमार पिता पवन यादव मानिकपुर वार्ड 10 का रहने वाला है । इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि जब्त सामग्री का कागजी प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई के लिए फुलकाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...