भागलपुर, दिसम्बर 15 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के सिझुआ वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात आग लगने से 12 परिवार के 27 घर जलकर राख हो गये। अगलगी की इस घटना में अनाज, बर्तन, कपड़ा, मोटरसाइकिल, होंडा मशीन, टायर गाड़ी, आवश्यक कागजात सहित दस लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों की मदद व दो दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। आधिकांश अग्निपीड़ित किसान हैं। अग्निपीड़ितों में अनोज राय, मनोज राय, रंजीत राय, राजेश कुमार, देवानन्द राय, रामानन्द राय, मायानन्द राय, जयश्री लाल राय, मोसामात भबरी, मोसामात सोनिया, जगदेव राय, मकेश्वर राय शामिल हैं। अग्निपीड़ितों ने बताया कि रविवार की रात अचानक घर में आग पकड़ ली। देखते ही देखते कई अन्य घरों में आग कपड़ लिया। वे लोग...