अररिया, जुलाई 9 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धि, विधवा और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि जून 2025 से चार सौ से बढ़कर 11 सौ रुपया मिलेंगे। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में कार्यक्रम आयोजित कर बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माघ्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में आएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण में लाभुक उनकी बात सुनेंगे। इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय, पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...