अररिया, जून 11 -- अररिया, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश और एसपी के आदेश पर सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के धंधेबाजों के खिलाफ चलाये गये छापेमारी के दौरान नगर थाना पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्मैक के धंधेबाज के घर से 45सौ रुपए नगद और एक अपाचे बाइक भी बरामद किया है।मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के गोढ़ी चौक वार्ड संख्या नौ की रहने वाली रानी देवी अपने भाई के घर पर रखकर स्मैक की खरीद- बिक्री करती है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम में नगर थाना के अपर थानेदार संजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुमार ऋषि राज,अंकुर कुमार प्रियंका कुमारी व क्यूआरटी के साथ एनडी...