अररिया, जून 23 -- अररिया, निज संवाददाता। अररिया में इन दिनों साइबर ठग काफी सक्रिय है।बीते महज 10 दिनों में ही ठगों ने दो अलग अलग खाता धारकों के खाते से करीब 19 लाख 35 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इनमें सबसे बड़ी ठगी भरगामा प्रखंड के खजूरी बाजार के रहनेवाले श्याम सुंदर यादव के साथ हुई है। साइबर ठगों ने श्याम सुंदर यादव के खाते से 15 लाख 62 हजार रुपये की ठगी कर ली।जबकि एक अन्य खाताधारी महलगांव थाना क्षेत्र के भुना के रहनेवाले माणिक चंद साह के खाते से तीन लाख 73 हजार की निकासी सायबर ठगों ने की।साइबर ठगी के इन दोनों मामलों में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।साइबर ठगी के इन मामलों से साफ नजर आ रहा है कि अररिया साइबर अपराधियों के निशाने पर है। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के भुना गांव के रहने वाले मानिकचंद साह का अररि...