अररिया, जुलाई 11 -- अररिया, निज संवाददाता। नगर थाना पुलिस को स्मैक के धंधेबाज के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जीरोमाइल में कार्यवाई करते हुए 30 ग्राम स्मैक के साथ एक धंधेबाज और तीन ग्राहक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार स्मैक के धंधेबाज मो सद्दाम पिता मो सय्याद गैयारी का रहनेवाला है। जबकि अन्य गिरफ्तार में नगर थाना क्षेत्र के बेलवा के रहनेवाले मुज़म्मिल, ककोड़वा बस्ती के मुनीस खान व पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र के बेगमपुर के रहनेवाले सोहराब आलम शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि गैयारी वार्ड संख्या चार के रहनेवाले सद्दाम जीरोमाइल में एक गुमटी में बैठ कर स्मैक की बिक्री करता है। सूचना के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभय कुमार या...