अररिया, जुलाई 8 -- नरपतगंज (अररिया), एक संवाददाता। शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच सोमवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र मे मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर नरपतगंज बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या मे लोगों ने विभिन्न मार्गों पर ताजिये के साथ प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाए। नरपतगंज थाना परिसर में आधा दर्जन अखाड़ों के जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी, तलवार, फरसा आदि के करतब दिखाए। नरपतगंज बाजार में मधुरा उत्तर, सिसवा, राजगंज, अस्पताल चौक, गढ़िया, मधुरा पलार आदि कि जुलूस विभिन्न मार्गो से ताजिए के साथ नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान में पहुंचकर घंटों करतब दिखाया। इसके बाद मधुरा उत्तर स्थित करबला के मैदान पहुंचकर पंचमी की मिट्टी दफनाई और मातम मनाया। इस दौरान या हुसैन या हुसैन से गूंजता करबला का मैदान गूंजता रहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों ...