भागलपुर, मार्च 9 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज में मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने रविवार को होली से पूर्व हॉकी मिलन समारोह के बहाने जमकर धमाल मचाया। प्राकृतिक रंगों,गुलाल और फूलों के साथ आपस में होली खेलकर सामाजिक समरसता के साथ महिला सशक्तिकरण और प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक रंगों के साथ होली मनाने का संदेश दिया।आयोजन फारबिसगंज के डीडी रोड में शिप्रा अग्रवाल के निजी आवास परिसर में आयोजित हुआ। जहां मौजूद युवतियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की गीतों पर थिरकने के साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ लिया। युवतियों ने होली मिलन के बहाने नारी सशक्तिकरण को लेकर आपस में चर्चा की और सरकार से महिलाओं की सुरक्षा के साथ बराबरी की हिस्सेदारी की मांग की। मौके पर दिव्या दुगड़ ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।सरकारी जॉब से लेकर स...