भागलपुर, जुलाई 28 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 29 जुलाई से 4 अगस्त तक जन जागरुकता अभियान चलाने को लेकर दिया गया है। इस दौरान हेपेटाइटिस के खतरे, इसके लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने कहा कि हेपेटाइटिस लीवर की एक ऐसी बीमारी है, इससे हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग प्रभावित होता है। मुख्य रुप से यह बिमारी हमारे लीवर में सूजन पैदा करती है। सही समय पर उपचार नहीं कराने पर रोगी का जान भी जा सकता है। पीलिया, शरीर में थकान, भूख की कमी, पेट में दर्द के साथ जोड़ों का दर्द, बुखर आना इसके लक्षण हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...