अररिया, जुलाई 5 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत में मोहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ, एसडीपीओ समेत अधिकारियों, स्थानीय ग्रामीणों एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों की शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मोहर्रम कमेटी के सदस्यों का कहना था कि वार्ड संख्या सात स्थित कर्बला मैदान में जहां वे लोग वर्षों से मोहर्रम का जुलूस निकालते थे। उसे मैदान में करीब दो दर्जन से ज्यादा परिवारों द्वारा अवैध तरीके से घर बना दिया गया है जबकि उसके पूर्वजों से इस जगह पर मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है। सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्वक मोहर्रम का पर्व मानते आए है। वहीं दूसरी और घर बनाए हुए आदिवासी परिवारों का कहना था कि उन लोगों को सरकार के द्वारा वसीयत पर्चा निर्गत किया गया है उसी के अंतर्गत यह जमीन आता है जिस पर उन्होंने घर बनाया हुआ है। अधिका...