अररिया, जुलाई 1 -- अररिया, एक संवाददाता। उच्च विद्यालय अररिया के प्रांगण में सोमवार को एक समारोह में एचएम सऊद आलम को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी। इस अवसर पर उनकी कर्मठता, अनुशासन एवं शैक्षणिक नेतृत्व की चर्चा की गयी। कार्यक्रम में प्रभारी एचएम अबरारुल हक, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार, मोहम्मद इकबाल, राजेंद्र प्रसाद, शेखर कुमार, असरारुल हक समेत कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों में बंधुनाथ झा, सैयद शाहजहां जफर, धीरज कुमार, स्नेहा कुमारी सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रिटायर एचएम को स्मृति चिह्न भेंट देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...