अररिया, जून 15 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी-एबीएम मुख्य पथ पर बरदाहा पेट्रोल पम्प के पास अररिया-गलगलिया रेल खंड स्थित रेलवे क्रासिंग पर बना ओवर ब्रिज हल्की बारिश मे ही झील में तब्दील हो गया है। इससे आवागमन प्रभावित हुआ है। फलस्वरूप आम लोगों को आम लोगों को आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसके अलावे ढेंगरी रामनगर सहित प्रखंड के दर्जनों जगह पर रेलवे सड़क क्रासिंग के पास ओवर ब्रिज बनाया गया है जहां कम ऊंचाई के ब्रिज बनने से परेशानी बढ़ गयी है। इस कारण हल्की बारिश मे भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। छोटी वाहन को पानी होकर पार होना पड़ता है कही कही पानी अधिक होने से आवाजाही मे लोगों को काफी कठिनाई होती है। बड़े वाहनों की ऊंचाई कम होने से पार करना कठिन हो रहा है। जल जमाव के कारण यह आवेर ब्रिज राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। इस संबंध मे...