अररिया, जुलाई 18 -- जोगबनी, हि प्र। हल्की बारिश में भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे का स्टेशन रोड झील में तब्दील हो जाता है। जहां कई दिनों तक बारिश का पानी जमा रहने से लोगो को आवाजाही में दिक्कते हो जाती है। जर्जर पथ पर कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो जाता है। कमोवेश बुधवार को यही स्थिति देखने को मिली। ट्रेन के यात्री को आवाजाही में खासकर महिलाएं, वृद्ध, दिव्यांग को ज्यादा परेशानी हो रही है । रेलवे के लीजधारी कई दुकानदार का कहना है कि जलजमाव के कारण ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते है। इसकारण से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। पैदल यात्री रिक्शा के सहारे आवाजाही करने को विवश है। ऐसा नहीं है कि संबंधित विभाग या अधिकारी इस बात से वाकिफ नहीं है। जीएम से लेकर डीआरएम को जोगबनी आगमन पर लोगों ने इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। स्थानीय लोगों न...