भागलपुर, जनवरी 1 -- अररिया, वरीय संवाददाता। हल्की धूप व कनकनी के बीच गुरूवार को शहर के विभिन्न पिकनिट स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें बच्चों, महिलाओं व युवाओं की अच्छी भागीदारी रही। सच कहें तो मौसम ने भी इन सैलानियों का भरपुर साथ दिया। सुबह नौ बजे के बाद ही हल्की धूप निकल आई। हालांकि कनकनी बरकरार थी। कुल मिलाकर नववर्ष पर गुरूवार को अररिया जिला जश्न में डूबा रहा। अररिया शहर से महज 10 किमी दूर कुसियारगांव जैव विविधता पार्क में दोपहर बाद भीड़ देखने लायक थी। युवाओं व बच्चों ने अपने-अपने पसंदीदा स्थानों पर पिकनिक का लुत्फ उठाया। युवाओं की कई टोली तो बुधवार की रात से ही नेपाल व बंगाल के रमणीक स्थानों की ओर कूच कर गये थे। हालांकि बड़ी संख्या में लोग कुसियारगांव जैव विविधता पार्क सहित अन्य स्पॉट पर सपरिवार पिकनिक का आनंद लिया। कुसियारगांव ...