भागलपुर, जून 15 -- भरगामा। निज संवाददाता शनिवार की देर शाम सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीनिया टोल प्लाजा के समीप सड़क हादसे में महथावा के एक नवदंपती की मौत से उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को दोनों पति-पत्नी का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें डबडबा गयी। रोते बिलखते परिजन बस एक ही बात कह रहे थे की काफी ज़िद करके दोनो बाइक से यह कहकर निकला था कि मेला देखने के बाद तुरंत लौट आएंगे । अगर जानते कि वह अब जीवित अवस्था में लौटकर नहीं आएगा तो कभी जाने नहीं देते । मां-बाप से काफी ज़िद करके दोनों मेला देखने के लिए निकला था । इधर ह़दयविदारक घटना से हर कोई हतप्रभ है। मृतक 22 वर्षीय मो आसिफ महथावा वार्ड संख्या 10 निवासी मो हसामुल के बेटा था। मो आसिफ की 20 वर्...