भागलपुर, जनवरी 27 -- कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि रविवार को यूपी के भदोही में सड़क हादसे में कमलदाहा के दो युवक की मौत हो गयी। सोमवार को जैसे ही दोनो युवक का शव गांव पहुंचा, मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतकों में 35 वर्षीय मो अख्तर कमलदाहा वार्ड संख्या चार निवासी मो जेनुउद्दीन का पुत्र था जबकि 32 वर्षीय मो तंजीर कमलदाहा वार्ड संख्या पांच निवासी मो तैयब का बेटा था। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मो अख्तर और मो तंजीर कई वर्षो से भदोही में कालीन बनाने का काम करता था। पिछले साल अगस्त में ही दोनों युवक भदौही गया था। तंजीर अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर भी गया था। दोनों भदोही के नई बाजार में किराये के मकान में रहता था। बताया गया कि 26 जनवरी को तंजीर और मो अख्तर ब...