भागलपुर, नवम्बर 21 -- फारबिसगंज । एक संवाददाता कहते है अगर दिल में कुछ करने की जज्बा हो और सेवा करने कि इच्छा शक्ति मजबूत हो तो आप हर मुकाम को पा सकते हैं। ऐसा ही कुछ बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के द्वारा किया जा रहा है। वे आए दिन समाज सेवा के लिए तन मन धन और समर्पित भाव से निस्वार्थ होकर लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। इसी क्रम में फारबिसगंज के दीनदयाल चौक के नजदीक रोड किनारे जमीन पर एक अज्ञात महिला सोई थी,जो ठंड से कांप रही थी। सूचना पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने मौके पर पहुंचकर उक्त महिला को उठाया और पूछे जाने पर महिला ने अपना नाम निखत परवीन और घर बंगाल के मालदा बताया। महिला भूख और ठंड से एक साथ लड़ रही थी। ऐसी स्थिति में मानो उस महिला के लिए मनोज सोनी ईश्वर के रूप में मिल गए। श्री सोनी बिना देर किए उस लावारि...