अररिया, अगस्त 5 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 16 में कच्ची पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा व पानी कीचड़ रहने से यहां के लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। लोगों के घरों के आगे कच्ची रास्ते पर घूठने पर पानी रहने से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों को स्थानीय वार्ड पार्षद आलोक कुमार भारती और मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज पासवान ने समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीण सूरज यादव, जुगेश यादव, अनिल यादव, सुमित यादव, सोनू यादव, दोलती देवी, घोतनी देवी, सोख़िलाल यादव, रंजना देवी आदि ने बताया कि हमलोग को बरसात में घर से निकलना मुश्किल है। घर के आगे डेढ़ से दो फिट गड्ढा है। गड्ढे में पानी लगा है। बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता है। हमलोगों कई बार इस कच्ची सड़क को पक्की सड़क ...