भागलपुर, अगस्त 25 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के परवाहा पंचायत वार्ड संख्या 04 घीवहा में सोमवार को सैकड़ों महादलित ग्रामीणों ने सड़क न होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग करते हुए प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में वे वोट का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व जनसुराज संगठन के नेता मोहन आनंद ने किया। ग्रामीणों का कहना है कि परवाहा पंचायत के घीवहा क्षेत्र के लोग आजादी के 78 साल बाद भी सड़क की असुविधा झेल रहे हैं। बच्चों,बुजुर्गों और बीमारों को सबसे अधिक कठिनाई होती है। बारिश के मौसम में सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है। कलानंद ऋषिदेव ने बताया हमारे बच्चे स्कूल जाने में परेशान हैं, बुजुर्गों को अस...