भागलपुर, अप्रैल 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा-घीवहा सड़क मार्ग पर बीती रात्रि हुई बाईक दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल एक 48 वर्षीय व्यक्ति की की देर रात अररिया सदर अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। मृतक दयानंद ऋषिदेव प्रखंड के मुसहरी पंचायत के कुड़वा लक्ष्मीपुर गांव का निवासी था। घटना के संबंध में परवाहा निवासी व समाजसेवी मनीष कुमार साह ने बताया कि दयानंद ऋषिदेव अपने छोटे भाई राजेश ऋषिदेव के संग बाईक पर सवार होकर बाजार से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान देर रात होने के कारण परवाहा-घीवहा सड़क मार्ग स्थित बिजली पोल से जा टकराये, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना परवाहा पुलिस कैम्प प्रभारी अमरेन्द्र कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर दोनों घायल भाइयों...