अररिया, अगस्त 4 -- रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज सरसी मार्ग पर शनिवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल बाइक सवार 33 वर्षीय युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक युवक रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड चार निवासी मोहम्मद तफेजुल का 33 साल पुत्र मोहम्म्द नजरुल था। घटना को लेकर मृतक के परिजन मोहम्मद शमशाद ने बताया कि नजरुल बाइक लेकर शनिवार को इलाज करवाने पूर्णिया गया था। वे पूर्णिया से इलाज करवाकर रानीगंज अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान रानीगंज सरसी मार्ग एसएच 77 पर कोहवारा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार नजरुल को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से नजरुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल नजरुल को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया। पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को नजरुल की म...