अररिया, जुलाई 9 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। नप प्रशासन की उदासीनता के चलते शहर की मुख्य चौक चौराहों सहित अन्य मुख्य सड़क मार्गो पर कूड़ा कुचरा का अंबार लगा पड़ा है। जिससे स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को आवागमन करने में भारी दुविधा हो रही है। शहर के सदर रोड़, छुआ पट्टी,एसके रोड़, सुभाष चौक,अस्पताल रोड,बाजार समिति रोड़ आदि स्थानों पर कूड़ा कुचरा का जमाव देखा जा रहा है। जबकि साफ सफाई के नाम पर प्रतिमाह लाखों का खर्च किया जा रहा है। इधर शहर की समुचित साफ-सफाई नहीं होने से नप प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। शहरवासियों ने नप प्रशासन से शहर की समुचित साफ सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...