अररिया, जुलाई 18 -- अररिया, निज संवाददाता। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वे की रैंकिग जारी किया है। इसमें अररिया को बिहार में 85वीं रैंक है। स्वच्छता सर्वे की रैकिग जारी होने बाद स्वच्छ अररिया, सुंदर अररिया के नारे पर सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह रैंकिग बेहद निराशाजनक है। हालांकि पिछले वर्ष अररिया नगर परिषद को सूबे में 30 वां रैंक मिला था। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अररिया बिहार में 55 पायदान नीचे लुढ़क गया है। मालूम हो कि 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार में तीसरे स्थान पर अररिया रहा था।जो बेहतर प्रदर्शन माना गया था।लेकिन इस बार के रैंकिग में अररिया नगर परिषद फिसड्डी साबित हुआ है। इससे साबित होता है कि अररिया नगर परिषद के जिम्मेदार स्वच्छता को लेकर सजग नहीं रहा। हालांकि नगर पर...